Posts

Showing posts from September, 2019

उम्मीद

Image
उम्मीद पर टिकी दुनिया, उत्साह कुछ कर गुज़रने की, तब चंद्रयान था ,अब गगन यान है,  देश की गरिमा बढ़ाने की। पग पग पर ठोकर मिलेंगे, जीत फिर भी हमें मिलेगी, इसी उम्मीद पर देश प्रेम से, हमें विश्वास बढ़ाना है। उम्मीद पे टिकी है दुनिया, इस तथ्य को आज़माना है, गगनयाँन के सैनिकों का, मिल कर उत्साह बढाना  है। सफलता और वापसी का, उत्साह हमें मनाना है।।।(लोमा )