हैप्पी रहना सीखो
जब रिश्ते रुलाने लगे तब इग्नोर करना सीखो। जिंदगी काफी आसान हो जाएगी हैप्पी रहना सीखो । रो कर नहीं मिलता कुछ भी , तब क्यों दिल पर लेना उसको ,थोड़ा मुस्काओ ग़म भुलाओ और हैप्पी रहना सीखो । प्यार बाटों नफरत नहीं,खुल कर जीना सीखो जिंदगी छोटी नहीं, नाहीं ग़म भुलाने लायक, औरों के लिए नहीं ,पर खुद के लिए हैप्पी रहना सीखो । और भी ग़म है ज़माने में, खुद पर से जरा नज़र हटा कर तो देखो,किस्मत पर अपने रश्क खाओ और खुद के लिए हैप्पी रहना सीखो । पता है ,कहना आसान है,इसी बात का अभी दिल में उफान है ,जिस पर बितती वही जाने वाले खयाल बेहिसाब हैं फिर भी दोस्तों अपनों के लिए खुद को बदल कर देखो और फिर खुद के लिए हैप्पी रहना सीखो। । लोमा।।