राम राज्य का आवाहन
अयोध्या में श्री राम को बुलाया कई वर्षों बाद है। देखो आशा भारत में फिर एक बार लाना रामराज्य है भाईचारा न केवल बंधुवो में , अब तो सबमे करना इसका प्रचार है। प्रचार न केवल मौलिक हो , करना इसका अनुगमन हो अनिवार्य है। देखो भारत में आए फिर एक बार स्वयं श्री राम हैं। मंदिर में विराजित कर, इनको पीड़ा हमें ना देना है । सब भारतवासियों को यह बीड़ा खुद पर लेना है । सभी को देखो पता राम है। उनके कर्म और उनका त्याग, इनका न्याय अपरंपार है । सुना है सबने ,देखा सब ने , यह युग तो संचार का निजी पिटारा है । पीढ़ी दर पीढ़ी सुनते सुनते , अब देखो इस युग में इसका प्रसारण भी देखा है। कभी पत्रिका तो ,कभी टीवी पर , रामलला को देखा और जाना है। पर देखो कलयुग की माया में नहीं अब उलझना है। सतयुग का आह्वान हमें इसी कलयुग में देखो करना है । माया ,अराजकता ,श...