Just a Thought
बच्चे और non IT का मज़ा है ये lockdown मर्ज़ी से उठो खाना बनाओ,खा कर फिर social media पर नुक्कड़ जमाओ। थोड़ा सा काम बड़ा ही आराम, घर ही पर जैसे picnic सा आराम। Paper नही, दूध भी कम है , फिर भी देखो दुनिया इनकी स्वर्ग है। छुट्टी को तरसते थे,मिली खूब है छुटियाँ। घर बैठे सोचते हैं अपने फुरसत की मनमर्जीयां। थोड़ी सी परेशानी, थोड़ा सा सुकून है, देखो इनके पास फुरसत का जुनून है। खबरें है सुनते ,उनको फैलाते, समाज को थोड़ा जागरूक, थोड़ा दशहत है फैलाते। कहानी है अलग,जो लोग IT के बन्दे है कहलाते। बेचारे अभी भी हैं computer के सामने,सदा online ही नज़र आते। Meetings और projects में उलझे है ऐसे, जैसे work from home से ही हो ज़िन्दगी ऐसे। Work for home भी करना पड़ता है, जब भी ज़रा वक्त मिले जो सुस्ताने को बैठे। रात को foriegn client ,दिन में हिंदुस्तानी इनकी जिंदगी बस रह गयी वही पुरानी। Lockdown से इनका काम बड़ा है Work from home और work for home दोनो ही करना पड़ा है। हाथ बटाने से घर में खुशहाली, नही तो समझ लो...