Posts

Showing posts from July, 2021

विदाई

Image
  आज बच्चा ,चाहे वह लड़का हो या लड़की,अपने उज्वल भविष्य की खोज में, अपनों से दूर होने का दर्द सेहता है। माँ बाप ,भाई बहन ,रिश्तेदारों ,से दूर एक नई दुनिया मे नए सफर पर निकलता है। औऱ वह पल, जो उसके अपनों के ,बिछड़ने का होता है, वह पल, सभी के लिए, उस विदाई के पल सा होता है,जब एक तरफ, बेटी के घर बसने की खुशी होती है, और दूजी तरफ, अपने कलेजे के टुकड़े को, खुद से दूर करने का, दुख होता है। तो चलिए दो पंक्तियां उस विदाई के नाम  । आज बच्चा ,चाहे वह लड़का हो या लड़की,अपने उज्वल भविष्य की खोज में, अपनों से दूर होने का दर्द सेहता है। माँ बाप ,भाई बहन ,रिश्तेदारों ,से दूर एक नई दुनिया मे नए सफर पर निकलता है। औऱ वह पल, जो उसके अपनों के ,बिछड़ने का होता है, वह पल, सभी के लिए, उस विदाई के पल सा होता है,जब एक तरफ, बेटी के घर बसने की खुशी होती है, और दूजी तरफ, अपने कलेजे के टुकड़े को, खुद से दूर करने का, दुख होता है। तो चलिए दो पंक्तियां उस विदाई के नाम  । बिन ब्याही विदाई , कैसी ये रीत सुहानी आई। देखो आज के कलयुग में कैसी कैसी परिस्थितियां आयीं, बेटी का करना पड़ता ब्याह के पह...

यादों के पन्नों से....

Image
  यादों के पन्नों से ,कुछ पंक्तियाँ जो याद आईं। वो हसीन मंज़र याद आया, वो हर लबों कि लाली याद आयी, याद आया वो बागों में मिलना , इंतज़ार वो उनका करना, मनवाने के लिए रूठना ,और फिर गले उनका वो लगाना, था अजीब दौर वो भी,जब मिलते थे जुनून से, गले मिल कर, जब हम खुशियाँ  बिखेरते थे दिल से, घर कोई जब भी आता ,पानी पूछते थे पहले, अब तो हाथों में सैनिटाइजर देते हैं पहले, अपनायित में भी देखो ख़ौफ़ छुपि हुई है दिल मे। मिलने पर किसीके ,अब हाथ नहीं है बढ़ते, कुशल मंगल है जान कर , अपनायित फिर दिखाते। दूरी हम बना कर,अपनायित को जताते। यादों के पन्ने फिर ईक बार जो फड़फड़ाये । याद हमे वो उस सुबह की दिलाये , जब हलचल किचन में रहती थी उठते से, तैयार होते थे बच्चे, और बड़े  भी हड़बड़ी में अन मने से। टिफ़िन भी पैक होता था, लंच भी बन जाता था ,फौरन से, घर पर  अब देखो, सुबह का माहौल बडा प्यारा सा, अब न बच्चों को जल्दी है ,ना बड़ों में दफ्तर का समा सा।  अब किचन में ,लेकिन ,केवल सुबह की है राहत ही, पूरे दिन की है हलचल,और पकवानों की फ़रमाईश ही। यादों के पन्नों से उस पन्ने पर जो नज़र ठहरी, आँख भर आयी ,और...

अच्छा लगता है।

Image
अच्छा लगता है ,जब उसका playlist मेरे से मैच करता है। अच्छा लगता है, जब मेरा कुर्ता उसको पसंद आता है। अच्छा लगता है, जब उसके  बनाये खाने से मेरा ज़ायका आता है। अच्छा लगता है, जब  वह  मेरा ख्याल रखती है। अच्छा लगता है,जब लोग उसे मेरी परछाई कहते हैं। अच्छा लगता है, जब उसमें मुझे अपना आप दिखता है। अच्छा लगता है, जब मेरा सपना उसकी आँखों मे दिखता है। अच्छा लगता है, जब दुनिया मुझे  उसके नाम से जानती है। अच्छा लगता है, तब सब कुछ प्यारा लगता है।।लोमा।।।