अच्छा लगता है।






अच्छा लगता है ,जब उसका playlist मेरे से मैच करता है।
अच्छा लगता है, जब मेरा कुर्ता उसको पसंद आता है।
अच्छा लगता है, जब उसके  बनाये खाने से मेरा ज़ायका आता है।
अच्छा लगता है, जब  वह  मेरा ख्याल रखती है।
अच्छा लगता है,जब लोग उसे मेरी परछाई कहते हैं।
अच्छा लगता है, जब उसमें मुझे अपना आप दिखता है।
अच्छा लगता है, जब मेरा सपना उसकी आँखों मे दिखता है।
अच्छा लगता है, जब दुनिया मुझे  उसके नाम से जानती है।

अच्छा लगता है, तब सब कुछ प्यारा लगता है।।लोमा।।।


Comments

Post a Comment

आपके विचार मेरे लिए प्रेरणा स्तोत्र है।

Popular posts from this blog

सनातन

गुमनाम मत

करोना मे दोस्ती