राम मंदिर
हर युग में देता एक भक्त,
है अपनी श्रद्धांजलि।
घर मेरा बनवा ही देता,
और अर्पण करता श्रद्धांजलि ।कभी रामदास ने बनाया,
मेरा घर भद्राचलम में ।
आज देखो नरेंद्र ने बनाया ,
अयोध्या में एक बार से ।
वादा किया था जो उसने ,
2022 तक देगा घर हर एक को।
शुरूआत किया मुझसे देखो ,
कर के शिलान्यास वो।
बाधाओं को चीर के मानव,
हर युग रचा इतिहास को ।
सरल नहीं था घर मेरा।
भद्राचलम हो या अयोध्या वो ।
जातिवाद के भेद भाव को,
इंसानियत देखो लड़ पड़ी वो।
कलयुग के इस काल में देखो ,
घर मेरा भी हुआ, ध्वस्त वो।
युगपुरुष कहलाता है वो,
जो रचता इतिहास को।
देखो नमो ने कर दिखाया,
जीत लाया मंदिर वो।
अयोध्या में भी देखो ,
अब बनेगा मेरा घर।
राम मंदिर के साथ होगा,
नाम हिन्दुत्व का अमर।।।।लोमा।।
Wow superb nicely expressed really it's been a great day to all Indians
ReplyDeleteJai Sreeram