Modern भजन


 


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम । 

कौन कहता है, हमको जीना आता नहीं।

 सोशल मीडिया से हमको छुटकारा नहीं ।

खाने का स्वाद हो ना हो ,

पर करना ,हमे है दिखावा सही ,

फोटो उसका खींचकर अपलोड करो तो सही।।

दोस्तों से लाइक्स बटोरो कई।

 फेसबुक पर लाइक्स का ना  हो जो चलन ,

हम सजने सवरने में ना होते  मगन।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

अम्मा अब्बा का  करो या ना करो तुम कदर, 

पेरेंट्स के वीडियो पर दुख जताते  सही।

दोस्त बैठा है बगल में, रिश्ते-नाते भी यहीं , 

पर व्हाट्सएप में ही उनके स्टेटस को पढ़ते सभी।

 ही हेलो का है दौर, फिर स्माइली भी है। 

 जो बिना बोले, हमारे भाव, जता देती वह है। 

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

सारे संसार का हाल एक फ़ोन पर है,

देखो सारा विश्व यह वासुदेव कुटुंब ही तो है।

देश परदेश की जो भी खबरें ये हैं।

वायरल होती देखो सबके फ़ोन पर ही तो हैं।

संगी साथी यही आज के दौर का,

सबको मिलाये यही ,पर दूरी बढाता तो है।

आज कृष्णा भी देखो कहीं ना कहीं,

बांसुरी छोड़ मोबाइल पर अप्डेट्स पाता होगा सही।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।लोमा।।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन

गुमनाम मत

करोना मे दोस्ती