लाली vs मास्क



लिपस्टिक मास्क के अंदर कुढ़ रहा था,

अपने साथ हो रहे जुल्म को रो रहा था।

होंटों पर लगते समय सोचा था इतरायेगा आज।

कई दिनों बाद  लाली बिखेरेगा आज।

चप्पल भी न पहना था,की मास्क ने ढक दिया,

अरमानों को जैसे खिलने से पहले कुचल दिया।

लिपस्टिक लगाने वाले हाथों को बुरा भला कह दिया।

लाली लबों तक रह गयी,दिलको फिर बहला दिया,

मास्क भी ज़रूरी है ,दिल को तसल्ली दे समझा दिया।।लोमा।।

Comments

Post a Comment

आपके विचार मेरे लिए प्रेरणा स्तोत्र है।

Popular posts from this blog

सनातन

गुमनाम मत

करोना मे दोस्ती