Vaccination
डर मेरे दिल का ,लगवाए vaccination,
सेहत से ज़रूरी नही कोई mission,
दारू नही पिया ,गुटका नही खाया,
दो दिन पहले से,सिगरेट नही जलाया।
दिल बेचारा आयुष की नसीहतों का मारा,
चाह अपनी दबाके ,हिदायतों को अपनाता।
मन में विचार कई, 'लेने के देने' न पड़ जाए कहीं।
फिर सोचता मेरा ये मन, जब मोदी ने लगवाया ,
फिर प्रजा को काहे का डर सताया।
सही कहा किसी ने 'practice what you preach,'
राजा जब पथ प्रदर्शक, तो प्रजा काहे विपरीत।
एक सप्ताह की है पीड़ा ,
फिर बसाले तू मधुशाला में बसेरा,
कोई न तुझ को रोक पायेगा,
जीवन तेरा covid मुक्त हो जाएगा ।
बस तनाव मुक्त हो कर जाना है ,
सकारात्मक सोच भी अपनाना है,
नींद भी है बेहद ज़रूरी,
करनी पड़ेगी थोड़ी आयुर्वेद से भी दूरी।
गर हो कैंसर या हालात हो खराब चार हफ्ते का करना पड़ेगा इनतज़ार।
18 से कम की गर हो उम्र,
या ऐलर्जी इन्फेक्शन से शरीर का हो साथ हरदम।
गर्भवती और स्तनपान कराती स्त्री करें कुर्बानी ,
वैक्सीनशन नही लगवाना अभी
मातृत्व तो है covid पर भी भारी।
दिल के मरीज हो या ,हो BP ज्यादा,
डॉक्टर के परामर्श से ही ,दिल को दें दिलासा।
अहम बात है बहुत ज़रूरी, 14 दिनों तक कोई वैक्सीन न दूजी।
ठहर जा बंदे ,बड़े उतावले, काहे पगपग कोहराम मचाये,
दूसरा डोज़ भी बेहद ज़रूरी, बिना जिसके फल पाए न पूरी।
एक ही नाम का vacciene लगवाना तो है जरूरी।
मास्क परहनना फिर भी ज़रूरी,दूरी रखना भी है ज़रूरी,
गर करना हो संसार को Covid मुक्त ,
लेना vaccination और पालन करना ,हर हिदायत हर दिन,
खुद की रक्षा ,देश की रक्षा ,
Covaxin, Covishield करते covid से रक्षा।।लोमा।।
Comments
Post a Comment
आपके विचार मेरे लिए प्रेरणा स्तोत्र है।