बिटिया

दिल खिल उठा ,बिटिया जवान हो गई।
कल तक थी large में फिट आज xl में बात बन गई।

सुनती थी डोरमन और शिन शान वो आज kpop और bts की फैन हो गई।
धड़क ऊठा दिल बिटिया जवान हो गई।

मुश्किल था जिसका चुटिया बनाना,

आज हेयरस्टाइल्स बनाकर अपने  
आईने को हमराज बना वो गई।
सोच जिसकी मासूम और नन्ही परी दीवानी सी थी
देखो वो तो सयानिसी आज इक युवरानी सी हो गई।

नन्ही गुड़िया मेरी देखो अब तो हर सवाल की जवाब बन गई।

प्यार है या बहलावा ,धोका है या विश्वास
देखो समझ उसको हर बात की हो गई।

कब न जाने पेंसिल छोड़ वो पेन की आदि हो गई
कब टीवी से जुदा हो कर मोबाइल की संगी बन गई।
 उंगली थामे चलती थी वो,आज हाथ थाम मेरा सहारा बन गई।
 मेरी नसीहतों को देखो सुनते सुनते ,जाने कब वो मेरी दोस्त सलाहकार बन गई।

देखो तो मेरी बिटिया जवान हो गई।

दिल को धड़का गई ,मेरी  गुड़िया 
जवान वो हुई ।
मेरा गुरूर और नाज वो बन गई।
देखो नन्ही सी परी आज युव रानी बन गई
दिल खिल उठा खुशी से देखो मेरी बिटिया सयानी हो गई।
 लोमा।।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन

गुमनाम मत

करोना मे दोस्ती